शीतला सप्तमी महोत्सव में आज भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन
उज्जैन। आगर-मक्सी बायपास पर सेंटपाॅल स्कूल के आगे स्थित खंडेलवाल नगर में आज मंगलवार दोपहर 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या के पश्चात शाम 6 बजे से भंडारे का आयोजन होगा।
प्रमिला यादव के अनुसार प्रतिवर्ष शीतला सप्तमी के बाद नवमी को खंडेलवाल नगर के रहवासियों द्वारा माता का पूजन कर भंडारे का आयोजन किया जाता है। उक्त आयोजन का यह 5वां वर्ष है। रहवासियों ने शहरवासियों से इस धर्ममय आयोजन में शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध किया है।