बैंकों की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन | बैंकों की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक सोमवार को मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस बैठक में शासन प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री आरके तिवारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बैंकर्स को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 15 लाख रूपये या उससे ऊपर के प्रकरण ही योजना में माने जायेंगे, अन्यथा इसके नीचे राशि के प्रकरण स्वरोजगार में कहलायेंगे। कलेक्टर ने जिन बैंकों द्वारा योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में ढिलाई या नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है, उन बैंकों के प्रबंधकों को 24 मार्च को अनिवार्य रूप से बैठक में बुलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि 24 मार्च की बैंक में अर्बन तथा सेमीअर्बन क्षेत्रों की बैंकें अनिवार्य रूप से सम्मिलित होंगी।
बैठक में किसानों को मंडी में उनकी फसल विक्रय पश्चात राशि जल्दी प्राप्त होने के सम्बन्ध में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने कहा कि इस सम्बन्ध में व्यापारियों का सहयोग मिलना जरूरी है। यदि एनईएफटी या आरटीजीएस किया जाये तो चेक क्लियरेंस जल्दी हो सकेगा, किसानों को उनका पेमेंट शीघ्र प्राप्त हो जायेगा। कलेक्टर ने बैठक में बैंकर्स का वाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में भी बैंकर्स को दिशा-निर्देश दिये गये।