राज्य महिला आयोग का भ्रमण कार्यक्रम
उज्जैन। म.प्र.राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष तथा सदस्यगण 21 मार्च को उज्जैन में भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े एवं सदस्यगण श्रीमती गंगा उइके, श्रीमती अंजुसिंह बघेल, श्रीमती प्रमिला वाजपेयी, श्रीमती सन्ध्या सुमन राय तथा श्रीमती सूर्या चौहान 21 मार्च को उज्जैन में विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी दताना हवाई पट्टी के पीछे उज्जैन के विचार केन्द्र का उद्घाटन करेंगे।