समर्थन मूल्य पर अब तक 13 हजार 412 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा, कलेक्टर ने परिवहन का एग्रीमेंट करने के दिये निर्देश
उज्जैन । समर्थन मूल्य पर गेहूं की उज्जैन जिले में खरीदी केन्द्रों पर जारी है। अब तक समर्थन मूल्य पर 13 हजार 412 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। जिले में 21 ऐसे खरीदी केन्द्र हैं, जहां पर गोदाम स्थित हैं और यहां से परिवहन की आवश्यकता नहीं है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज सोमवार को अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि नागरिक आपूर्ति निगम परिवहनकर्ता से परिवहन का एग्रीमेंट शीघ्र करे। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर 34 बिन्दुओं की चेकलिस्ट के अनुसार सामग्री उपलब्ध है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिये सभी एसडीएम से वेरिफिकेशन कराने को कहा है। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर बैटरी बैकअप की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि किसानों को उनकी खरीदी गई उपज का भुगतान चौबीस घंटे में किया जा रहा है।
बिना एसएमएस के आने वाले किसानों का गेहूं नहीं तुलेगा
बैठक में यह जानकारी प्रापत होने पर कि बिना एसएमएस के ही किसान अपनी फसल लेकर खरीदी केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं, कलेक्टर ने निर्देश दिये कि बिना एसएमएस के आने वाले किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जाये और सबसे पहले एसएमएस लघु एवं सीमान्त कृषकों को करते हुए उनका गेहूं खरीदा जाये। साथ ही किसानों का आव्हान किया गया है कि वे खरीदी केन्द्रों पर गेहूं लाने के पहले गेहूं को सूखाकर, साफकर के ही लायें, अन्यथा गेहूं का रिजेक्शन हो सकता है।
सर्वश्रेष्ठ समितियां पुरस्कृत होंगे
कलेक्टर ने बैठक में कहा है कि जो समितियां समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में सभी मापदण्डों का पालन करते हुए सबसे कम लॉस में रहेंगी, ऐसी 05 समितियों को खरीदी समाप्त होने के बाद पुरस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर ने जीरो माइल्स वाले गोडाउनों (खरीदी केन्द्रों के पास स्थित) में 125 प्रतिशत भण्डारण करने के निर्देश दिये हैं।
26 मार्च को अन्त्योदय मेला आयोजित होगा
बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 26 मार्च को होमगार्ड लाइन पर जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को समूह में लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के वरिष्ठजनों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टीक, ट्रायपॉट्स, क्वाड्रीपॉट्स, वॉकर्स आदि उपलब्ध करवाये जायेंगे।
पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों की बैठक 27 मार्च को
आगामी पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियां करने के लिये बैठक 27 मार्च को आयोजित की गई है। बैठक में उज्जैन व घट्टिया एसडीएम तथा पंचक्रोशी मार्ग में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के अधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री की लम्बित घोषणाओं की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि घोषणाओं पर कार्यवाही 31 मार्च तक की जाये। इसी तरह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लेवल-4 पर लम्बित शिकायतों के निराकरण की पहल करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनसुनवाई में एसडीएम स्तर पर लम्बित शिकायतों के निराकरण के भी निर्देश दिये हैं।