खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों में आनन्द भवन बनेंगे, कलेक्टर ने निराश्रित निधि समिति की बैठक ली
उज्जैन । जिला स्तरीय निराश्रित निधि एवं पुनर्वास कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में मेला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें, जो ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) हो चुकी हैं, वहां पर निराश्रित निधि से ‘आनन्द भवन’ का निर्माण किया जायेगा तथा इसके संचालन में सहयोग किया जायेगा। इन आनन्द भवनों में बुजुर्गों के मनोरंजन एवं हल्के-फुल्के व्यायाम की सुविधाएं विकसित की जायेंगी। इस तरह के आनन्द भवन वर्तमान में नगरीय क्षेत्रों में उज्जैन में, नागदा में तथा महिदपुर में संचालित हैं।
बैठक में शहरी क्षेत्र के ऐसे वार्ड, जो ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, वहां भी आनन्द भवन की मंजूरी दी जायेगी। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में 38 लाख रूपये इस वर्ष व्यय किये गये हैं। इस वित्तीय वर्ष में लगभग 150 दिव्यांगों का विवाह आयोजित किया गया है। कलेक्टर ने सभी दिव्यांगों को पात्रता अनुसार विवाह प्रोत्साहन राशि शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री महेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ.मालवीय, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव मौजूद थे।