top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी समाज एक साथ मनाएगा चेटीचंड महापर्व-झूलेलाल की विशाल प्रतिमा होगी वाहन रैली का आकर्षण

सिंधी समाज एक साथ मनाएगा चेटीचंड महापर्व-झूलेलाल की विशाल प्रतिमा होगी वाहन रैली का आकर्षण


22 पंचायतें होंगी एक साथ, महिलाएं सवार होंगी 150 कारों के काफिले में 

उज्जैन। सिंधी समाज की 22 पंचायतें चेटीचंड महोत्सव में एक मंच पर आकर सभी आयोजन करेगी। 29 मार्च को निकलने वाली वाहन रैली में 100 से 150 कारों में महिलाएं सवार होंगी तो पुरूष दो पहिया वाहनों पर झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए निकलेंगे। सांस्कृतिक आयोजनों में भी फूडझोन में 22 सिंधी पंचायतें 22 स्टाल लगाएगी जिस पर समाजजन सिंधी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। वाहन रैली का मुख्य आकर्षण झूलेलाल भगवान की विशाल प्रतिमा होगी। 

उक्त निर्णय रविवार को आयोजित समाजजनों की बैठक में लिये गये। महेश सीतलानी के अनुसार सिंधी समाज एक होकर सारे आयोजन करेगा। चेटीचंड पर्व पर सभी समाजजन अपना व्यापार बंद रखेंगे। 29 मार्च को निकलने वाली वाहन रैली में हर परिवार से महिलाएं 100 से 150 कार के काफिले में सवार होंगी। पुरूष बाईक से निकलेंगे। 30 से अधिक मंचों पर से वाहन रैली का स्वागत होगा। सिंधी समाज की सभी पंचायतों द्वारा भी एक-एक मंच लगाया जाएगा। सिंधू जागृत समाज मंच बनाकर चामुंडा चैराहे पर समाज के अध्यक्षों का स्वागत करेगा। सिंधू सेवा समिति द्वारा रैली में निकाली जाने वाली झूलेलाल की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र होगी। जिसे महेश सीतलानी द्वारा अकोला से मंगवाया गया है। इस मूर्ति की स्थापना हेमू कालानी उद्यान में ही की जाएगी। रैली सिंधी काॅलोनी चैराहे से प्रारंभ होकर टाॅवर, चामुंडा, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल, सती गेट होती हुई रामघाट पर पहुंचकर समाप्त होगी। शाम को डग्गरवाड़ी से चल समारोह निकलेगा। रविवार को हुई बैठक में शिवा कोटवानी, दौलत खेमचंदानी, महेश सीतलानी, दीपक बेलानी, संतोष लालवानी, मोहन वासवानी, धर्मेन्द्र खूबचंदानी, हरिश टेकवानी, विनोद रामवानी, तुलसीदास राजवानी, पार्षद रिंकू बेलानी, पुष्पा कोटवानी, लीना वाधवानी, काम्या लालवानी, रोमा सीतलानी, किशोर मूलानी आदि उपस्थित थे।
 
महिलाओं द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन, 22 स्टाॅल लगेंगे
चेटीचंड महोत्सव में महिलाओं द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 26 मार्च को साकेत नगर स्थित धनवानी कम्प्यूनिटी हाॅल में कौन बनेगा करोड़पति, ड्राईंग प्रतियोगिता, चाट ब्रेक प्रतियोगिता, सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 2 अप्रैल को दशहरा मैदान पर शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 22 पंचायतों के 22 स्टाल लगेंगे जिन पर सिंधी व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। 

Leave a reply