top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनावी रंजिश तथा अनैतिक कामों की शिकायत करना भारी पड़ रहा कांग्रेस नेता को

चुनावी रंजिश तथा अनैतिक कामों की शिकायत करना भारी पड़ रहा कांग्रेस नेता को


अपराधियों के परिवार की महिलाएं करवा रही झूठे प्रकरण दर्ज-पुलिसकर्मियों की शिकायत की तो वे भी दे रहे सहयोग

उज्जैन। बेगमबाग क्षेत्र में जुआ, सट्टा तथा अनैतिक कार्यों की पुलिस से शिकायत करना तथा सेटिंगबाज पुलिसवालों की उच्च अधिकारियों से शिकायत करना कांग्रेस नेता को भारी पड़ रहा है। जिन अपराधियों के खिलाफ शिकायत की उनके परिवार की महिलाओं द्वारा झूठे प्रकरण महाकाल थाना में दर्ज करवाये जा रहे हैं और पूर्व में पुलिस कर्मचारियों की शिकायत करने के कारण वे भी झूठे प्रकरण दर्ज करने में सहयोग कर रहे हैं। इस विवार में चुनावी रंजिश भी निकाली जा रही है। 
बेगमबाग काॅलोनी निवासी आरिफ अली के समर्थन में क्षेत्र के लोग तथा कांग्रेस नेता रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। 17 मार्च को महाकाल थाने में आरिफ तथा उसके परिवार वालों के खिलाफ झूठी छेड़छाड़ एवं मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस द्वारा जांच में पूरा परिवार घर पर उपस्थित मिला। बावजूद पुलिस झूठे प्रकरण दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। ज्ञापन देने पहुंचे उमर खान के अनुसार आरिफ अली नगर पालिक निगम चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार था। चुनावी रंजिश निकालते हुए भी हमारे परिवार के लोगों द्वारा ही सुनियोजित तरीके से आए दिन झूठी रिपोर्ट लिखाते हैं। 

कुछ समय पूर्व ही मेरे भतीजे मुनव्वर पर हमारे परिवार के एक महिला ने रंजिश के चलते छेड़छाड़ का प्रकरण महाकाल थाने में दर्ज करवाया था। जिसमें मुनव्वर की गिरफ्तारी ले ली गई थी लेकिन हमारी ओर से दर्ज कराये प्रकरण में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं ली गई। भतीजे आरिफ अली को 3 वर्ष पूर्व हुए दंगे में आरोपी आरिफ अली पिता अब्दुल गनी की जगह आरोपी बनाने की कार्यवाही चल रही है जबकि वाहिद पिता अब्दुल गनी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है बावजूद इसके आरिफ अली पिता उस्मान गनी को बार-बार स्थाई वारंट के नाम पर गिरफ्तार करने की धमकी पुलिस द्वारा दी जाती है। पूर्व में भी एसपी द्वारा इस मामले में आरिफ को क्लीन चिट दे दी गई थी। ज्ञापन देने पहुंचे मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता मुजीब सुपारी, यश पटेल, सुभाष यादव, शिव परमार, प्रदीप जायसवाल, दिलीप आकोदिया ने ज्ञापन सौंपकर एसपी से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

Leave a reply