top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज ने निकाली फूलपाती

श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज ने निकाली फूलपाती



उज्जैन। श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा चैत्र मास की
सप्तमी पर क्षीरसागर मैदान से फूलपाती चल समारोह निकाला गया। जो सतीगेट,
गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज की
धर्मशाला बक्षी बाजार पर समाप्त हुआ। समाज की महिला प्रमुख ममता शर्मा के
अनुसार समाज की महिलाओं द्वारा बच्चों को दुल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया
गया तथा लोकगीत गाते हुए चल समारोह निकाला। इस अवसर पर चंदा शर्मा, शोभा
शर्मा, नीलू शर्मा, नानी बाई, सजन बेन, शकुंतला शर्मा, आशा बेन, अंबिका
शर्मा, उषा शर्मा आदि उपस्थित थीं।

Leave a reply