आज से पानी के पाउज का बेग महंगा
उज्जैन। म.प्र. पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाॅटर एसोसिएशन द्वारा आज 20 मार्च से पानी के पाउच के एक बेग की कीमत कम से कम 45 रूपये तय की है। उक्त कीमत पूरे मध्यप्रदेश में समान रूप से एक साथ लागू की गई है। शहर के चेतन जोशी के अनुसार प्रदेश एसोसिएशन के आदेशानुसार उक्त निर्णय लिया गया है। व्यापारियों से अनुरोध है कि उक्त कीमत सभी डीलरों को प्रदान करें।