बेरोजगार गुमटी संचालकों ने मांगी निगम की खंडहर हो रही दुकानें
अतिक्रमण में गुमटी हटाये जाने से दो महीने से रोजी रोटी का संकट झेल रहे-कहा बेकार पड़ी दुकानें किराये पर दे दो
उज्जैन। दो माह पूर्व अतिक्रमण मुहिम में दौलतगंज, नईसड़क, युवराज द्वार आदि स्थानों पर से हटाए गए गुमटी वालों ने वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद आरती जीवन गुरू के समक्ष पहुंचकर आर्य समाज मार्ग पर खंडहर हो रही निगम की दुकानों को किराये से दिलाने की मांग की। बेरोजगार हुए गुमटी संचालकों ने पार्षद से कहा गुमटी हट जाने से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया है। उनकी ओर से पार्षद निगम कमिश्नर, महापौर, निगम सभापति से चर्चा करें ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके।
मुस्तफा भाई पीठावाला के नेतृत्व में गुमटी संचालकों ने पार्षद आरती जीवन गुरू से मांग करते हुए कहा कि करीब 50 परिवार इन गुमटी के जरिये रोजी रोटी कमा कर खा रहे थे। अतिक्रमण मुहिम में सभी बेरोजगार हो गए। आर्य समाज रोड़ पर नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से दुकानों का निर्माण किया है जो धीरे-धीरे खंडहर का रूप ले रही हैं। ये दुकानें गुमटी संचालकों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को प्रतिमाह 1 हजार रूपये पर दे दिया जाए। पीठावाला के अनुसार यदि ये दुकानें इन्हें दी जाती हैं तो निगम की करोड़ों की संपत्ति का उपयोग हो जाएगा, हजारों रूपये का राजस्व मिलेगा साथ ही इन बेरोजगार परिवारों के सिर से रोजी रोटी का संकट टल जाएगा। पार्षद आरती जीवन गुरू ने आश्वस्त किया कि वे इस बारे में महापौर, निगम कमिश्नर तथा निगम सभापति से बात कर उचित हल निकलवाने का प्रयास करेंगी।