फूलों की वर्षा कर लगाया रंग-गुलाल
उज्जैन। रंगपंचमी के अवसर पर देवासरोड़ स्थित प्रेस क्लब परिसर परिसर में पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुल पार्टी का आयोजन किया गया। फूलों की वर्षा हुई तथा सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर धमाल मचाया।
पत्रकार जय कौशल, उमेश चैहान, आशीष जैन, राजा पटेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्वारकाधीश चैधरी, उदय चंदेल, राजीवसिंह भदौरिया, राहुल कटारिया, जयसिंह बैस, सुनील मगरिया, सचिन कासलीवाल, सुदीप मेहता, गोविंद सोलंकी, मोहन मेवाड़ा, प्रकाश प्रजापत, गोविंद प्रजापत, निलेश खोयरे,राहुल यादव, अमित कसेरा, दीपक भारती, धर्मेन्द्र भाटी, शिवेन्द्र तिवारी, धीरज गोमे, प्रतीक खेड़कर, राहुल शर्मा नाना, आदित्य शर्मा, जितेन्द्र राठौर, शेखर मेहरा, मनोज भटनागर, संदीप लोदवाल, मनोज कुशवाह, किशोर दग्धी, कमल चैहान, अमित सिंह, प्रेम डोडिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी एवं गणमान्यजन शामिल हुए।