top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा रोजगार मेला प्रारम्भ, प्रथम दिवस 899 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन

उज्जैन में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा रोजगार मेला प्रारम्भ, प्रथम दिवस 899 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन



उज्जैन । दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा रोजगार मेला उज्जैन में 18 मार्च से आरम्भ हुआ। संभागीय हाट बाजार महाकाल ओवर ब्रिज के नीचे आयोजित इस रोजगार मेले के प्रथम दिवस 1761 पंजीयन किये गये, 899 बेरोजगारों का रोजगार के लिये प्राथमिक रूप से चयन किया गया, 205 युवाओं को स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया, बीमा ट्रेनिंग के लिये 155 बेरोजगार चयनित किये गये। रोजगार मेले में उज्जैन के अलावा आगर-मालवा जिला शाजापुर के आवेदकों को निजी कंपनियों में प्रारम्भिक चयन के लिये साक्षात्कार देने का अवसर मिला है। इस अवसर पर वे महिला-पुरूष आवेदक, जो बाहर नहीं जा सकते, उनको रोजगार देने के लिये 12 से अधिक स्थानीय नियोजकों की भी व्यवस्था की गई है। अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये पार्टटाइम जॉब ऑफर करने वाली एलआईसी, एसबीआई, रिलायंस लाइफ, मैक्स लाइफ, एक्साइड लाइफ, श्रीराम फायनेंस जैसी बीमाबेस्ड कंपनियां भी मौजूद हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, उप संचालक रोजगार श्री मनोज अग्निहोत्री, श्री सदाकत कुरैशी, पीओ जिपं श्री अजय भालसे आदि उपस्थित थे।

इस रोजगार मेले में 19 मार्च को दूसरे दिन स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमाधारक साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। साथ में सभी अंकसूची एवं आधार कार्ड लाने होंगे। मेले में एक हजार से ज्यादा पदों के लिये प्रारम्भिक चयन होगा। महाराष्ट्र की प्रशिक्षण सह रोजगार देने वाली अग्रणी कंपनी यशस्वी अकेडमी फॉर स्कील्स की इन्दौर यूनिट के लिये 500 से ज्यादा आईटीआई एवं 12वी उत्तीर्ण युवाओं का चयन होगा। इसके अलावा पुणे, पीथमपुर, देवास, अहमदाबाद, भोपाल, रतलाम आदि स्थानों की 25 से अधिक निजी कंपनियों के नियोजक मौजूद हैं, जिनके द्वारा डेढ़ हजार से अधिक सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, तकनीशियन, प्रबंधक, कॉल सेन्टर, बीपीओ ऑपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव आदि पदों के लिये प्रारम्भिक चयन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिये नामांकन व मार्गदर्शन हेतु अन्त्यावसायी, खादी ग्रामोद्योग, डीटीआईसी, आरसेटी, आईसेक्ट, सेडमेप, एमपीकॉन, जनशिक्षण संस्थान आदि उपस्थित हैं।

Leave a reply