अन्त्योदय मेले व उपकरण वितरण शिविर के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में निरीक्षण किया
उज्जैन । आगामी 26 मार्च को उज्जैन में अन्त्योदय मेला तथा सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर आयोजन की रूपरेखा स्पष्ट की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि अन्त्योदय मेले में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हितग्राहियों को वितरित किये जायेंगे। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को विभिन्न सहायक उपकरण जैसे- श्रवण यंत्री, वॉकिंग स्टीक, चश्मे, बत्तीसी आदि उपलब्ध कराये जायेंगे।