स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
बेटे-बेटियां खूब पढ़ें और आगे बढ़ें -ऊर्जा मंत्री श्री जैन
उज्जैन । विद्यार्थियों को वैश्विकरण के अन्तर्गत ई-लर्निंग से अद्यतन करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने शासकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नियमित विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्रदाय किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने माधव महाविद्यालय के शताब्दी हॉल में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री छात्र सम्पर्क योजना के तहत महाविद्यालयीन छात्रों को वर्ष 2015-16 में प्रवेशित समस्त छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किये। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले। समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढ़ाई में खूब मेहनत करें और आगे बढ़ें। आज के दौर में मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, इसलिये छात्र पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी मैरिट में आयें। नौकरी के लिये कहीं किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं। प्रतियोगिता में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो वादा किया था उसे पूर्ण करते चले आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उत्थान के लिये कई प्रकार की योजनाएं प्रदेश में लागू की हैं, जिसका भलीभांति क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने ढेर सारे क्रान्तिकारी कदम उठाये हैं। छात्रों की प्रतिभा एवं क्षेत्र के विकास के काम करने का जो जज्बा होना चाहिये और वह जज्बा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान में है। हमारे देश की धरोहर आज के हमारे युवा हैं और युवाओं के लिये प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाएं उनके हितों के लिये लागू की हैं। उसी कड़ी में छात्रों के लिये मुख्यमंत्री छात्र सम्पर्क योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे हैं। डॉ.यादव ने कहा कि हमारा देश अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बना चुका है और देश उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा है। इसके लिये हमें गर्व करना चाहिये। उज्जैन नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने भी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर कहा कि प्रधानमंत्री देश को डिजिटल बनाने के लिये तत्पर हैं। विद्यार्थियों को स्मार्टफोन से पढ़ाई के साथ-साथ देश-विदेश की जानकारियां प्राप्त हो सके और उनका शैक्षणिक स्तर ऊंचा हो सके।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त संचालक डॉ.उषा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की दिनांक से स्मार्टफोन दिये जाने तक 75 प्रतिशत उपस्थिति होना आवश्यक है। इस योजना में विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये और इसमें आय और जाति का बन्धन नहीं है। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा माधव महाविद्यालय, माधव विज्ञान महाविद्यालय, कालिदास कन्या महाविद्यालय, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये। अतिथियों के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से कु.गायत्री शर्मा, कु.निधि गोस्वामी, कु.शिवानी परिहार, अनिल गंगाराम, विशाल परमार आदि छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किये गये।
कार्यक्रम में पार्षद डॉ.योगेश्वरी राठौर, श्री जगदीश पांचाल, माधव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बीएस मक्कड़, कालिदास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.महेश शर्मा तथा शिक्षक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.श्री जफर मेहमूद ने किया।