top header advertisement
Home - उज्जैन << गौरक्षक समाजसेवी पत्रकार अशोक लुनिया नही रहे

गौरक्षक समाजसेवी पत्रकार अशोक लुनिया नही रहे



उज्जैन : गत 2 दशको से गौरक्षा की लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सच्चा दोस्त मीडिया समूह के स्वामी श्री अशोक लुनिया नही रहे. उज्जैन CHL अपोलो अस्पताल में दिनांक 16 मार्च को हार्ट फ़ैल होने के कारण श्री अशोक लुनिया का देहांत हो गया. 

पार्थिव देह का हुआ अंतिम संस्कार 
परिवार जनों के साथ पुत्र विनायक लुनिया ने किया देह संस्कार. विनायक ने दिया मुखाग्नि.

18 मार्च को उठावना 
स्वर्गीय अशोक लुनिया के तीसरा उठावना का कार्यक्रम 18 मार्च 2017 को निवास स्थान 384, महावीर बाग इंदौर रोड उज्जैन में प्रातः 9 बजे रखा गया है .

शोक बैठक 
श्री लुनिया के निवास स्थल पर 13 दिन तक शोक बैठक रहेगा.

Leave a reply