अभा मंदिर मठ सनातन धर्म मोर्चा ने एसपी-कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की धर्मस्थलों पर एक समान कार्यवाही की मांग
उज्जैन। जयसिंहपुरा स्थित श्री शनि शक्तिपीठ शनि मंदिर की सुरक्षा की मांग को लेकर अखिल भारतीय मंदिर मठ सनातन धर्म मोर्चा ने एसपी तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि सभी धर्मस्थलों के साथ एक समान कार्यवाही होनी चाहिये, केवल तथाकथित साधु संत के दबाव में आकर शनिशक्तिपीठ पर कार्यवाही न करें।
मोर्चा के अध्यक्ष किशोरसिंह भदौरिया के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे शनि मंदिर भक्त मंडल ने कलेक्टर संकेत भोंडवे तथा एसपी मनोहरसिंह वर्मा के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि राज्य सरकार ने भी मंदिरों के प्रति नरम रूख रखते हुए सरकारी भूमि पर बने हुए देवालय को पूर्ण सुरक्षित रखने के निर्देश दिये हुए हैं। शहर में सभी धर्मों के धर्मस्थल हैं, अखाड़ों ने भी सिंहस्थ भूमि पर पक्के निर्माण के साथ देवालय स्थापित किये हैं। प्रशासन अगर शनि मंदिर हटाने का प्रयास करता है तो न्यायोचित कार्यवाही करते हुए सभी धर्मस्थलों के साथ एक समान कार्यवाही होनी चाहिये। केवल तथाकथित साधु संतक े दबाव में आकर शनि शक्तिपीठ पर कार्यवाही न करें। मोर्चा अध्यक्ष किशोरसिंह कुशवाह के साथ ज्ञापन देने पहुंचे प्रशांत यादव, राहुल ठाकुर, धर्मेन्द्र राजपूत, संतोष राव, विशाल नागदेव, ओम गिरी, राजू शर्मा, सुशील राव, भानूसिंह भदौरिया, जितेन्द्रसिंह भदौरिया, बबलू भदौरिया, दिनेश मकवाना, जगदीश ठाकुर, भागीरथ पटेल, प्रदीप तोमर, मंगलसिंह, संजय रावत आदि ने मांग की हिंदू सनातन धर्म के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए।