गुमानदेव हनुमान के दरबार जय राम-सीता राम धुन पर खेली होली
बाबा की महाआरती के बाद हुआ रंगोत्सव का आयोजन-हर्बल गुलाल एवं फूलों से खेली होली
उज्जैन। पीपलीनाका रोड़ स्थित सिद्ध बालाजीधाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर गुरूवार रात 8 बजे रंगोत्सव का आयोजन हुआ। बाबा के समक्ष रंगों तथा फूलों को सजाकर महाआरती की गई। सर्वप्रथम बाबा गुमानदेव हनुमान को गुलाल लगाई जाएगी। तत्पश्चात जय राम-सीता राम धुन पर भक्तों ने होली खेली।
पं. चन्दन गुरु के अनुसार बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा चेत्र कृष्ण ४ को खेले रंगोत्सव में शुद्ध हर्बल गुलाल एवं फूलो का प्रयोग हुआ। होली की धूम में पूरा मंदिर परिसर गुलाल से रंग बिरंगा हो गया। उत्सव के उपरांत शाही ठंडाई तथा संतरा प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर ज्यो.पं. श्यामनारायण व्यास, दिनेश रावल, वरूण गायकवाड़, अधीश द्विवेदी, जीवन भट्ट, आकाश रावल, गोपाल दवे, वासुदेव रावल, समिती के पं. राम शुक्ल, प्रमोद जोशी, जितेंद्र दवे, मुकेश कडेला, कन्नू खटवानी, विकास गादीया, प्रणव भावे विशेष रूप से उपस्थित थे।