top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन की अनुशंसा पर 51 लाख से अधिक की राशि के 25 कार्य स्वीकृत

ऊर्जा मंत्री श्री जैन की अनुशंसा पर 51 लाख से अधिक की राशि के 25 कार्य स्वीकृत



उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत ऊर्जा मंत्री एवं विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारस जैन की अनुशंसा पर 51 लाख 39 हजार रूपये लागत के कुल 25 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इन कार्यों में अधिकांश सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य हैं, जो उज्जैन शहर के विभिन्न वार्डों में किये जायेंगे।

उज्जैन शहर के वार्ड-2 अन्नपूर्णा नगर गढ़कालिका मार्ग पर 02 लाख रूपये लागत से तथा ज्ञान टेकरी क्षेत्र में 02-02 लाख रूपये लागत से 08 तथा 01 लाख रूपये लागत से 01 सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य किये जायेंगे। इसी प्रकार वार्ड-5 उत्तरामुखी कॉलोनी में 02-02 लाख रूपये लागत से 02 कार्य तथा 01 लाख रूपये लागत से 01 सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य होगा। शहर के वार्ड क्रमांक 17 अमर नगर में 08 लाख रूपये लागत से नाला निर्माण, वार्ड-03 विराट नगर में 02 लाख रूपये लागत से नाला निर्माण, 01 लाख रूपये लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य, वार्ड-17 छोटी मायापुरी में 02-02 लाख रूपये लागत से 02 सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य, वार्ड-04 में विश्व बैंक कॉलोनी में 02 लाख रूपये लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य, चिन्तामन नगर में 02-02 लाख रूपये लागत से 02 सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य, वार्ड-04 में 64 क्वाटर क्षेत्र में 02-02 लाख रूपये लागत से 02 सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य, विश्व बैंक कॉलोनी में 01 लाख रूपये लागत से 01 सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य तथा छोटी मायापुरी में 01 लाख 39 हजार रूपये लागत से 01 सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य किया जायेगा।

Leave a reply