top header advertisement
Home - उज्जैन << भू-अर्जन से सम्बन्धित अवार्ड राशि सम्बन्धितों के खातों में जमा करने के निर्देश

भू-अर्जन से सम्बन्धित अवार्ड राशि सम्बन्धितों के खातों में जमा करने के निर्देश



    उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि वे भू-अर्जन के मामले में अवार्ड राशि सम्बन्धित भूमिस्वामियों के खाते में जमा करने में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। समय-सीमा में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा किसानों के खाते में जमा हो जाना चाहिये। उन्होंने ऐसे खातों, जो संयुक्त नाम से हैं और जिनका बटांकन व नामांतरण होना है, का भी निराकरण एसडीएम स्तर पर ही करने की हिदायत दी है। कलेक्टर ने साथ ही भू-अर्जन के कोर्ट में चल रहे मामलों को भी शीघ्र निपटाने को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री भोंडवे ने आज जिले के सभी एसडीएम की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

    कलेक्टर ने सांसद निधि एवं विधायक निधि से स्वीकृत सभी कार्यों का समय पर पूरा कराने को कहा है एवं पूर्ण कार्यों का पूर्णता प्रमाण-पत्र के अभियान चलाकर जारी करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा है कि वे अपने-अपने सबडिवीजन में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करें एवं विभिन्न योजनाओं के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवायें।

उपार्जन हेतु अच्छी व्यवस्थाएं करें
    15 मार्च से शुरू हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिये सभी खरीदी केन्द्रों पर पर्याप्त पानी एवं छाया की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिये हैं। उन्होंने प्रत्येक केन्द्र पर एक पानी का टेंकर नियमित खड़ा करने को कहा है। कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सभी खरीदी केन्द्रों पर मॉइश्चर मीटर तत्काल खरीदकर पहुंचाने की हिदायत दी। कलेक्टर ने सभी बड़े तौलकांटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के लिये निर्देशित किया है तथा भण्डारण एवं परिवहन पर नजर रखने हेतु सभी एसडीएम को कहा है। भण्डारण में उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिन गोडाउन मालिकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवायें हैं और अब वे गोडाउन देने से इंकार कर रहे हैं, ऐसे गोडाउनों का अधिग्रहण कर लिया जाये।

    बैठक में प्रधानमंत्री आवास के लिये क्लस्टर बनाकर रेती, सीमेन्ट, गिट्टी एवं ईंटों की व्यवस्था किफायती दर पर करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने अनुविभागीय स्तर पर राज्य मिस्त्रियों की ट्रेनिंग भी आयोजित करने को कहा है।

    बैठक में कलेक्टर ने 26 मार्च तक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के पेंडिंग प्रकरणों को शून्य पर लाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि गेहूं के उत्पादन के आंकलन के लिये अब तक किये गये फसल कटाई प्रयोग में जिले का औसत 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आ रहा है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा है कि वे अपने यहां राहत के तहत राजस्व पुस्तक परिपत्र के अन्तर्गत आने वाले सहायता के प्रकरण तथा सोलेशियम फण्ड के प्रकरणों को तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला मुख्यालय भेजें। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बंसल, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, श्री अवि प्रसाद, श्रीमती रिजु बाफना, श्री गोपाल वर्मा, श्री जगदीश गोमे, श्री शाश्वत मीणा, श्री टीआर सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply