top header advertisement
Home - उज्जैन << रंगपंचमी पर्व पर आज चल समारोह निकलेगा, कानून व्यवस्था संबंधी बैठक संपन्न

रंगपंचमी पर्व पर आज चल समारोह निकलेगा, कानून व्यवस्था संबंधी बैठक संपन्न



उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार 17 मार्च को रंगपंचमी पर्व पर चल समारोह निकाला जायेगा। इस संबंध में कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रंबंध समिति के प्रशासनिक अधिकारी तथा पुजारी, सदस्य उपस्थित थे। बैठक में ए.डी.एम. श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिये है कि चल समारोह में डी.जे. साउण्ड पर प्रतिबंध रहेगा। चल समारोह के दौरान प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिये जायेंगे उनका अनिवार्यतः पालन किया जाना सुनिश्चित करें। चल समारोह में निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखा जाये। चल समारोह में चलने वाले बैण्ड महाकाल थाना प्रभारी के निर्देशन में चलेंगे। चल समारोह में जो क्रम निर्धारित किया गया है। उसका पालन किया जाना अनिवार्य है।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री विनायक वर्मा, प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, एस.डी.एम. श्री क्षितिज शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री सचिन शर्मा, सहायक प्रशासकद्वय, सहायक प्रशासनिक अधिकारीद्वय, पुजारी प्रतिनिधि श्री आशीष शर्मा, पूर्व समिति सदस्य सत्यनारायण जोशी एवं श्री दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply