top header advertisement
Home - उज्जैन << चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देगा

चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देगा



उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न स्थानों के रहवासियों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाती है। चलित चिकित्सा वाहन प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से अपरान्हः 3 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मौजूद रहता है।

प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च को शंकरपुर हरन्याखेडी, 22 मार्च को विक्रम नगर, 23 मार्च को मोहनपुरा, 24 मार्च को मोजमखेडी, तोडी, 28 मार्च को आबूखाना, कोलूखेडी, 29 मार्च को पिंगलेश्वर, 30 मार्च को जवासिया, मंगरोला तथा 31 मार्च को मोतीनगर में चलित चिकित्सा वाहन उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार अगले माह 4 अप्रैल को हीरा मील की चाल, 5 अप्रैल को कुत्ता बावडी, सदावल, 6 अप्रैल को महावीर नगर, वीरभद्र प्याऊ, 7 अप्रैल को पारस नगर, 11 अप्रैल को पाला, शिव शक्ति नगर चिन्तामण, 12 अप्रैल को गलचा बस्ती, गांधी नगर और 13 अप्रैल को दताना में वाहन उपलब्ध रहेगा और जरूरतमंद पीडितों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जायेगा।

Leave a reply