चरक अस्पताल में 09 प्रकार की जांचें नि:शुल्क, 2092 सिजेरियन ऑपरेशन नि:शुल्क हुए
उज्जैन । मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु न हो, इसके लिये शासन द्वारा माता एवं शिशु की सुरक्षा के कई प्रकार के सकारात्मक कदम उठाये गये हैं। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आई है। निजी पैथालॉजी के द्वारा विभिन्न प्रकार की जांचों में हजारों रूपये मरीजों के परिजनों को वहन करना पड़ता है। शासन के द्वारा गरीब वर्ग को मुख्य रूप से गर्भवती महिलाएं एवं प्रसूता महिलाओं को नि:शुल्क पैथालॉजी जांचें एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उज्जैन के चरक अस्पताल में प्रसूति महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं की विभिन्न 09 प्रकार की जांचें नि:शुल्क की जा रही हैं। वर्ष 2016-17 में चरक अस्पताल में 8778 सोनोग्राफी और 110359 महिलाओं की पैथालॉजी जांचें नि:शुल्क की गई हैं। इस वर्ष 13 हजार 704 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जाकर 7147 चरक अस्पताल में प्रसव कराये जा चुके हैं। इस प्रकार से चरक अस्पताल में इस वर्ष 2092 सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक नि:शुल्क किये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि चरक अस्पताल में गर्भवती माताओं एवं प्रसूता माताओं को सोनोग्राफी रिपोर्ट, एंटीनेटल प्रोफाइल, ब्लडग्रुप, मलेरिया जांच, एचआईव्ही, यूरीन कम्पलीट, हिमोग्लोबिन, सिजेरियन ऑपरेशन तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन नि:शुल्क किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सिजेरियन ऑपरेशन में प्रायवेट अस्पतालों में लगभग 25 से 30 हजार रूपये व्यय होता है, जो अब चरक अस्पताल में नि:शुल्क किया जा रहा है। इसी तरह ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी प्रायवेट अस्पताल में 02 हजार से 03 हजार रूपये मरीज के परिजन को व्यय करना पड़ते थे। अब चरक अस्पताल में यह काम नि:शुल्क किया जा रहा है।