श्री महाकाल मंदिर की वेबसाईट का अपडेशन शीघ्र
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के आदेशानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाईट का संधारण किया जा रहा है। इस संबंध में पी.एम.यू. मेप आई.टी. प्रभारी श्री सुमंत सन्नीग्रही द्वारा सभी शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर की सभी शाखा प्रभारियों द्वारा वेबसाईट हेतु सुझाव लिए गये।
मंदिर समिति द्वारा वेबसाईट अपडेशन का कार्य BRILLSENSE COMPANY को दिया गया है। सी.ई.ओ. श्री आदेश जैन द्वारा मंदिर की नई वेबसाईट के संबंध में जानकारी पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। जिसमें वर्तमान में उपयोग हो रही वेबसाईट से अधिक प्रभावशाली एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई चीजों का समावेश किया गया है। प्रजेन्टेशन में मंदिर परिसर स्थित मंदिर, मंदिर में होने वाले तथा आयोजित किये जाने वाले उत्सवों की जानकारी वार्षिक केलेण्डर, डोनेशन, भस्मार्ती, शीघ्रदर्शन टिकिट, धर्मशाला आदि की बुकिंग आसानी से की जा सके इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, इस बाबत जानकारी दी गई। सीईओ श्री जैन ने बताया कि वेबसाईट के पहले पेज पर त्यौहारों के अनुसार परिवर्तन होता रहेगा, और साथ ही आने वाले उत्सवों की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। नई वेबसाईट में लाईव चेट का भी ऑप्शन रहेगा जिससे भक्तजन अपनी समस्याओं का समाधान उसी समय प्राप्त कर सकेंगे।
प्रजेन्टेशन के बाद श्री सन्नीग्रही द्वारा वेबसाईट को किस तरह प्रभावशाली बनाया जा सके इस हेतु मंदिर के सभी शाखा प्रभारियों से अपने-अपने अभिमत लिये गये, ताकि भारत में ही नही वरन देश विदेश में रहने वाले भक्तों को सुगमता से श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी एवं सुविधाओं का लाभ ले सके।
बैठक में सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चैहान, श्री राजकुमार सिंह, श्री कमलेश सिसोदिया, श्री मनोज पटेल, श्री सुधीर चतुर्वेदी, श्री विपिन एरन, श्री मिलिन्द वैद्य, श्री जितेन्द्र पंवार, श्री संतोष मेहरे, श्री रमेश निम्बालकर आदि शाखा प्रभारी उपस्थित हुए।