top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन पर तेजी से कार्य जारी

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन पर तेजी से कार्य जारी


 

    उज्जैन । उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन पर तेजी से कार्य जारी है। आगामी अप्रैल माह में संभवत: 02 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। आवासों की पूर्णता पर गृह प्रवेश आयोजन भी किया जायेगा। यह जानकारी एक समीक्षा बैठक में आज दी गई। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास सहित कई अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की। जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत तथा सहायक कलेक्टर सुश्री रानी बंसल, उज्जैन, तराना, महिदपुर, घट्टिया के एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

    समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिले में 08 हजार आवासों के लिये पंजीकरण ऑनलाइन किया जा चुका है। आवासों का जिओटैग कार्य भी चल रहा है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 21 मार्च तक 01 हजार आवासों का दस्तावेजीकरण तथा जिओटैग पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही 25 मार्च से पूर्व प्रथम किश्त जारी करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने इस योजना में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को सक्रिय भूमिका निर्वाह करने की जरूरत बताई। ग्रामीण क्रीड़ांगन निर्माण की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 01-01 क्रीड़ांगन निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक क्रीड़ांगन पर 80-80 लाख रूपये व्यय किये जायेंगे।

    बैठक में ओडीएफ तथा पंचक्रोशी यात्रा की राह में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही आगामी दिनों उज्जैन में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के सम्बन्ध में कलेक्टर ने अच्छी तैयारी के निर्देश दिये।

बुजुर्गों को बत्तीसी भी लगाई जायेंगी
    राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत लगने वाले परीक्षण शिविरों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने विभिन्न सहायक उपकरणों के वितरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि अन्य सहायक उपकरणों के साथ ही बुजुर्गों को बत्तीसी भी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिये दन्त चिकित्सकों की सहायता ली जायेगी। दन्त चिकित्सक सही माप के साथ जरूरत वाले बुजुर्गों को बत्तीसी फिट करेंगे। कलेक्टर ने नगर निगम उज्जैन क्षेत्र में 500 बत्तीसी तथा प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये 200-200 बत्तीसी वितरण करने का लक्ष्य दिया। इसके साथ ही हरेक जनपद पंचायत क्षेत्र में बुजुर्गों को 300-300 चश्में उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी दिया। इसमें 150 पुरूष तथा इतनी ही बुजुर्ग महिलाएं सम्मिलित रहेंगी।

    वयोश्री योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में 01 हजार श्रवण यंत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में 500 श्रवण यंत्र आगामी उज्जैन शिविर के माध्यम से वितरण के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिये। आशा कार्यकर्ताओं को भी 04-04 श्रवण यंत्र ग्रामीण क्षेत्र में वितरण हेतु प्रदान किये जायेंगे। कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन बुजुर्गों को सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, उन्हें सुलभ रूप से उपकरण उपलब्ध करायें। देखें कि कोई बुजुर्ग झुककर चलता है तो उसे तत्काल छड़ी उपलब्ध करवा दें। इसमें कोई देरी नहीं बरतें। कलेक्टर ने बैठक में अन्त्योदय मेलों के सुव्यवस्थित आयोजन के भी निर्देश दिये।

Leave a reply