top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी

संभागायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी



    उज्जैन । संभागायुक्त डॉ. रवीन्द्र पस्तोर द्वारा प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है। इनमें अपर आयुक्त्त, उपायुक्त (राजस्व), संयुक्त आयुक्त (विकास) एवं माफी अधिकारी के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है। अपर आयुक्त्ाा श्री अशोक भार्गव को न्यायालय अपर आयुक्त व आयुक्त द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य संपादन के लिए सौंपे गये हैं। 

    उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन को सामान्यन प्रशासन (स्थापना), राजस्व, गृह, खनिज, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर, लोक निमार्ण, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण, आदिम जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, श्रम, शिक्षा, वित्त, सूचना का अधिकार, उर्जा, स्टेशनरी, समस्त निर्वाचन, खादय, पर्यटन, राजस्व अभिलेखागार, महालेखाकार, पंजीयन, विधि एवं विधायी, लोक सेवा प्रबंधन, वन, विभिन्न आयोग से संबंधित कार्य, सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई व जन शिकायत से संबंधित लोकायुक्त, न्यायालयीन प्रकरण, बैठक, वीसी, अनुशासनात्मक कार्यवाहियां, शिकायतें आदि समस्त प्रकार के कार्य संपादित किये जायेंगे।

    संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री प्रतीक सोनवलकर को ग्रामीण विकास, मनरेगा, संभाग की समस्त जिला पंचायतों व जनपद पंचायतों संबंधि समस्त कार्य सौंपे गये हैं। इसके अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त को ग्रामीण यांत्रिकी, पशुपालन, जल संसाधन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण , उदयानिकी, खेल एवं युवा कल्याण, सामाजिक न्याय, आडिट स्थानीय निधि संपरिक्षा, जैव विविधता, जैव प्रोद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, आयुष, राज्य योजना आयोग, कौशल उन्नयन एवं आईटीआई, तकनीकि शिक्षा, सहकारिता, एनवीडीए और समाधान ऑन लाईन से संबंधित लोकायुक्त, न्यायालयीन प्रकरण, बैठक, वीसी, आदि समस्त प्रकार के कार्य संपादन हेतु सौंपे गये हैं। 

    माफी अधिकारी धर्मस्व न्याय एवं धर्मस्व विभाग, संस्कृति विभाग, आहरण एवं संवितरण अधिकारी लेखा शाखा, राजस्व, ऑडिट संबंधी कार्य और आयुक्त महोदय द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करेंगे। इसके अलावा माफी अधिकारी राजस्व अभिलेखागार, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वसूली, डायवर्शन, भू- अर्जन आदि प्रकरणों में उपायुक्त राजस्व के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। 

Leave a reply