नगरीय निकायों एवं पंचायत निर्वाचन संबधी मतदाता सूची शुद्ध हों
उज्जैन । नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन से संबधित मतदाता सूचियाँ पूरी तरह से शुद्ध हों। इनमें सभी पात्र मतदाताओं का नाम शामिल करें और अपात्र का नाम हटवायें। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह बात नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन संबधी मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबधी प्रशिक्षण में भोपाल में कही। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा प्रत्येक जिले के एक तहसीलदार और एक नायब तहसीलदार को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर टेनर्स अपने जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी को प्रशिक्षित करेंगे। उप सचिव श्री दीपक सक्सेना और श्री गिरीश शर्मा ने मतदाता सूची में लिंगानुपात की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु की जानकारी दी।