समाजसेविका बाहेती का निधन, अंतिम यात्रा आज
Ujjain @ माहेश्वरी समाज की सक्रिय समाजसेविका श्रीमती ललिता बाहेती (पति स्व. श्री बंशीलाल जी बाहेती) का आज प्रात : 9 बजे निधन हो गया। वे 75 वर्ष की थीं। श्रीमती बाहेती माहेश्वरी महिला मंडल के विभिन्न पदों पर रही और समाजसेवा के कार्यो में सदैव अग्रणी रहीं। वे श्री माहेश्वरी टाईम्स के संपादक पुष्कर बाहेती एवं माहेश्वरी कार्डस के संचालक अरूण बाहेती की माताश्री थीं। अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे हमारे निवास स्थान 90, विद्यानगर सांवेर रोड उज्जैन से निकलेगी। दस्तक न्यूज डॉट कॉम परिवार भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवार को संबल प्रदान करने भगवान से कामना करता है।