top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में आज होगा रंगोत्सव का आयोजन

बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में आज होगा रंगोत्सव का आयोजन



बाबा गुमानदेव को गुलाल लगाकर शुध्द हर्बल गुलाल एवं फूलों से खेलेंगे होली

उज्जैन। पीपलीनाका रोड़ स्थित सिद्ध बालाजीधाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर आज गुरूवार रात 8 बजे रंगोत्सव का आयोजन होगा। रंगोत्सव के इस आयोजन में सर्वप्रथम भक्तों द्वारा बाबा गुमानदेव हनुमान को गुलाल लगाई जाएगी। तत्पश्चात महाआरती कर उत्सव प्रारम्भ होगा। आयोजन में शुद्ध हर्बल गुलाल एवं फूलो का प्रयोग होगा।

पं. चन्दन गुरु ने बताया की बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार चेत्र कृष्ण ४ को यह आयोजन किया जाता है। उत्सव के उपरांत शाही ठंडाई का प्रसाद वितरण किया जायेगा। समिती के पं. राम शुक्ल, प्रमोद जोशी, जितेंद्र दवे, मुकेश कडेला, कन्नू खटवानी, विकास गादीया, प्रणव भावे आदि सदस्यों ने आयोजन का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।

Leave a reply