हृदय रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर 18 एवं 19 मार्च को
18 को वार्ता फिल्म प्रदर्शनी के माध्यम से बताएंगे हृदय रोग से बचने के तरीके-19 को परीक्षण एवं परामर्श-अहमदाबाद के विशेषज्ञों का दल देगा सेवाएं
उज्जैन। माधव सेवा न्यास एवं हार्ट केयर एसोसिएट्स साॅल हास्पीटल अहमदाबाद के सहयोग से 18 एवं 19 मार्च को महाकाल मंदिर के समीप स्थित माधव सेवा न्यास, श्री महाकालेश्वर भक्त निवास पर वार्ता फिल्म प्रदर्शनी के माध्यम से हृदय रोग, सावधानियां एवं निवारण के उपाय बताए जाएंगे। साथ ही अहमदाबाद के हृदयरोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का हृदय रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
न्यास अध्यक्ष गिरीश भालेराव एवं कार्यक्रम संयोजक ओम जैन के अनुसार 18 मार्च को शाम 7 से 9 बजे तक अहमदाबाद के विश्वविख्यात हार्ट सर्जन डाॅ. अनिल जैन वार्ता एवं फिल्म प्रदर्शनी के माध्यम से हृदय रोग, सावधानियां एवं निवारण के उपाय बताएंगे। 19 मार्च को डाॅ. अनिल जैन एवं उनके साथ आने वाले विशेषज्ञों के दल द्वारा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक हृदय रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजित किया जाएगा। प्रचार प्रमुख कपिल कटारिया के अनुसार शिविर में अहमदाबाद के हृदयरोग विशेषज्ञ कार्डियक सर्जन डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. राजन मोदी, डाॅ. विशाल गुप्ता, डाॅ. अपूर्व पटेल, डाॅ. चिराग मेहता, कार्डियक इंनटेनसिविस्ट डाॅ. नमन शास्त्री, डाॅ. कल्पना जैन, कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. शील द्विवेदी, डाॅ. श्रीनिवास मलैया, कार्डियक फिजिशियन डाॅ. राजेन्द्र भुख्कर, डाॅ. सतीश पटेल अपनी सेवाएं देंगे। रोगियों की सुविधा के लिए माधव सेवा न्यास, पदमावती मेडिकल बुधवारिया, पवित्र मेडिकल तीनबत्ती चैराहा, आभा मेडिकल वेद नगर, नाहटा मेडिकल कंट्रोल रूम के सामने, प्रेरणा इंटेरप्रिसेस मालीपुरा में पंजीयन कराये जा सकते है।