top header advertisement
Home - उज्जैन << डग्गरवाड़ी मंदिर से निकलेगी 10 झिलमिलाती झांकियां

डग्गरवाड़ी मंदिर से निकलेगी 10 झिलमिलाती झांकियां



उज्जैन। डग्गरवाड़ी झुलेलाल मंदिर की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डग्गरवाड़ी मंदिर द्वारा 10 झिलमिलाती
झाकियां निकाली जाएंगी।

मंदिर अध्यक्ष मोहन वासवानी के नेतृत्व में हुई बैठक में उक्त निर्णय
लिया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार सिंधु सेवा समिति,
सिंधु युवा समिति तथा सिंधी काॅलोनी भी अपनी झांकियां निकालेगी। शहर के
सभी समाजजन व सभी पंचायतें एकत्रित होकर मां चामुंडा से विशाल चल समारोह
में शामिल होकर रामघाट तक झाकियों के साथ चलेंगे। बैठक में शिवा कोटवानी,
रमेश सामदानी, महेश सीतलानी, दौलत खेमचंदानी, चंदीराम, दयालदास लालवानी,
दीपक बेलानी, प्रताप रोहरा, दीपक वाधवानी, विनोद रामवानी, दयाल धर्माणी,
जितेन्द्र कृपलानी, राधिका दादवानी, वर्षा आडवाणी आदि मौजूद थे।

Leave a reply