राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में जैविक खेती व डिजिटल बैंकिंग पर व्याख्यान
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन की संगठन व्यवस्था में सन्चालित हो रहे *जिला स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर* में बौद्धिक सत्र के डा. बी.एल. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ! ग्राम पंचायत पिन्ग्लेश्वर में शिविर के बौद्धिक कार्यक्रम मे श्री बी. एल. शर्मा ने व्यक्तित्व विकास मे रा.से. यो. की भूमिका पर व्याख्यान दिया व डा. सुधा मल ( कृषि विशेषज) जैविक खेती पर व्यख्यान दिया! कार्यक्रम का संचालन कु.
स्वयम्सेवकभासना व मनोहर वर्मा ने सन्चालन किया व आभार डा प्रदीप लाखरे कार्यक्रम अधिकारी /शिविर प्रभारी ने माना !