क्षिप्रा में तैरती मिली लाश, हत्या की आशंका
उज्जैन। गुरूवार सुबह क्षिप्रा तट स्थित बड़े पुल के नीचे से एक युवक की लाश क्षिप्रा में तैरती मिली। जिसे समाजसेवी अनिल डागर द्वारा क्षिप्रा से निकाला गया।
अनिल डागर के अनुसार जीवाजीगंज थाना पुलिस की सूचना पर बड़े पुल के नीचे मिली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। डागर के अनुसार पानी में डूबती है तो आमतौर पर खून नहीं निकलता लेकिन लाश के मुंह से खून बह रहा था जिसके कारण उसके मुंह पर चोट दिखाई दे रही है। जिससे हत्या की आशंका है। परिवार का पता नहीं चल पाया है जिसके कारण पुलिस के निर्देशानुसार मृतक का दाह संस्कार भी डागर द्वारा किया जाएगा।