top header advertisement
Home - उज्जैन << दिगंबर जैन सामाजिक संसद के चुनाव 12 मार्च को

दिगंबर जैन सामाजिक संसद के चुनाव 12 मार्च को



उज्जैन। दिगंबर जैन सामाजिक संसद के निर्वाचन 12 मार्च को दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फ्रीगंज में होंगे। निर्वाचन की सूचना सभी मंदिरों के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गई है।
चुनाव अधिकारी सुबोधकुमार जैन के अनुसार पूर्व में 26 फरवरी को सामाजिक संसद दिगंबर जैन समाज के चुनाव होने थे। किंतु न्यायालय में स्थगन होने के पश्चात चुनाव स्थगित कर दिये गये थे। स्थगन समाप्त होने के बाद 12 मार्च को विधिवत चुनाव होंगे जिसमें प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए सभी मतदाताओं को अपना आईडी प्रूफ मतदान स्थल पर लाना आवश्यक होगा।

Leave a reply