विधायक निधि से 4 निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 17 हजार स्वीकृत
उज्जैन । खाचरौद विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत द्वारा विधायक निधि से निर्माण कार्य हेतु कुल 04 लाख 17 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक निधि से ग्राम आक्याजागीर में हाईस्कूल ग्राउण्ड समतलीकरण हेतु 01 लाख रूपये, ग्राम दिवेल में सीमेन्ट-कांक्रीट हेतु 01 लाख 50 हजार रूपये तथा ग्राम उमरना में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 17 हजार 787 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।