डीजीधन मेला 11 मार्च को होगा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
उज्जैन । उज्जैन जिले में डीजीधन मेला 11 मार्च को प्रात: 10 बजे से कालिदास अकादमी में आयोजित किया गया है। इस मेले के आयोजन हेतु कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी कर दिये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करेंगे। उप संचालक कृषि कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय स्तर के खाद एवं बीज विक्रय करने वाली संस्थाओं को नगदरहित व्यवस्था के लिये प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवायेंगे। इसी तरह जिला अग्रणी प्रबंधक विभिन्न बैंकों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगवायेंगे। अनुविभागीय अधिकारी को वाहन व्यवस्था, सत्कार का कार्य सौंपा गया है। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को कार्यक्रम स्थल पर अपने विभाग से सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है। वाणिज्य कर अधिकारी स्थानीय व्यापारिक संस्थाओं को प्रतिभागियों के रूप में शामिल करेंगे, दुग्ध संघ के महाप्रबंधक मिल्क पार्लर विक्रेताओं को तथा अधीक्षण यंत्री म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी विद्युत देयकों के नगदरहित भुगतान व्यवस्था को प्रदर्शित करेंगे। उपायुक्त सहकारिता कार्यक्रम स्थल पर सहकारी बैंकों, सोसायटियों, उचित मूल्य की दुकानों को नगदरहित व्यवस्था हेतु प्रतिभागियों के रूप में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। विकास प्राधिकरण कार्यक्रम स्थल पर ऑनलाइन सेवाओं का स्टॉल लगायेंगे। इसी तरह ऑनलाइन सेवाओं के स्टॉल लगाने हेतु सचिव कृषि उपज मंडी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है।