रामेश्वरम यात्रा 25 मार्च को
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत 25 मार्च को रामेश्वरम यात्रा में उज्जैन जिले के 215 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये भेजा जायेगा। यात्रा की वापसी 30 मार्च को होगी। नवम्बर 2016 की प्रस्तावित यात्रा निरस्त होने से तत्समय कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से तैयार की गई कुल 215 व्यक्तियों की चयन सूची एवं 21 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची का सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिक, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में अवलोकन किया जा सकता है। नवीन तिथि पर यात्रा हेतु चयनित यात्री अपनी सहमति निकाय में देंगे। यह जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत ने दी।