top header advertisement
Home - उज्जैन << चेटीचंड पर निकलने वाली वाहन रैली को लेकर हुई बैठक

चेटीचंड पर निकलने वाली वाहन रैली को लेकर हुई बैठक



उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव 29 मार्च को निकलने वाली विशाल वाहन रैली को लेकर सिंधी समाज की बैठक का आयोजन महाकाल सिंधी काॅलोनी में हुआ। दौलत खेमचंदानी के अनुसार बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित शिवा कोटवानी, रमेश सामधानी, महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, मोहन वासवानी, दीपक बेलानी, गंगाराम राघवानी, धर्मेन्द्र खूबचंदानी, महेश गंगवानी, राजकुमार पुरूसवानी आदि ने रैली का संयोजक हरिश टेकवानी, किशोर मुलानी, मनोज गोविंदानी, सोनू खत्री, जयेश आहूजा को नियुक्त किया। सभी की उपस्थिति में बैठक को विशाल व व्यवस्थित निकालने हेतु विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संतोष कृष्णानी, दीपक वाधवानी, गोपाल राचवानी, जितेन्द्र कृपलानी, संतोष थानी, गोपाल ख्यानी, श्याम धनवानी सहित समाज के वरिष्ठ व युवाजन उपस्थित थे।

Leave a reply