आचार्यश्री विश्वरत्नसागर का भव्य मंगल प्रवेश आज
कांच के मंदिर से निकलेगा प्रवेश सामैया-बैंगलोर से विहार कर मुनिमंडल पहुंचेगा उज्जैन
उज्जैन। आचार्य नवरत्नसागर सूरिश्वरजी के पट्टधर शिष्य व युवाओं के राहबर आचार्य विश्वरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. का भव्य मंगल प्रवेश आज गुरूवार को उज्जैन की धन्यधरा पर होगा। सुबह 8.30 बजे दौलतगंज स्थित कांच के जैन मंदिर से बैंड बाजे, जिन शासन ध्वजा सैकड़ों महिला पुरूषों की मौजूदगी में प्रवेश सामैया (जुलूस) निकलेगा।
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल तेलवाला व राहुल कटारिया के अनुसार बैंगलोर चातुर्मास से पैदल विहार करते हुए आचार्यश्री व मुनिमंडल का मालवा क्षेत्र में आगमन हुआ है। उर्जा मंत्री पारस जैन, मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ आचार्यश्री की अगवानी करेंगे। आचार्यश्री व मुनि आदर्श रत्नसागरजी आदिठाणा 8 दस दिनों तक उज्जैन में खाराकुआ स्थित पेढ़ी उपाश्रय में स्थिरवास पर रहेंगे। 15 मार्च को दिवंगत आचार्य नवरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. का 74वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें मालवा क्षेत्र के समस्त जैन श्रीसंघ सम्मिलित होंगे और अरविंदनगर स्थित महाकाल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व धर्मसभा आयोजित होगी। इसी दिन खाराकुआ पेढ़ी मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक आचार्यश्री विश्वरत्न सागरजी के सानिध्य में जुलूस भी निकलेगा।