लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 19 मार्च को
उज्जैन । शासकीय स्नातकोत्तर माधव संगीत महाविद्यालय उज्जैन में संभाग स्तरीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 19 मार्च को प्रात: 10 बजे से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता 02 स्तरों पर जूनियर वर्ग (8 से 15 वर्ष), सीनियर वर्ग (16 से 25 वर्ष) आयोजित होगी, इसके अन्तर्गत रचना मौलिक व गैर-फिल्मी गीत, गजल, भजन तथा लोक संगीत में से एक प्रस्तुत करना होगी। संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रतियोगिता के आवेदन-पत्र, नियमावली आदि की जानकारी हेतु प्रतियोगिता के संयोजक श्री लोकेन्द्रसिंह से मोबाइल नम्बर 9827331184 एवं 0734-2515344 पर कार्यालयीन समय में (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सम्पर्क किया जा सकता है।