अनुकंपा नीति में नियुक्ति की अनुशंसा के लिये समिति गठित
उज्जैन । अनुकंपा नीति के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित सभी बिन्दुओं की जांच उपरान्त नियुक्ति योग्य पाये जाने वाले प्रकरणों में नियुक्ति की अनुशंसा हेतु कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने समिति गठित की है। समिति में अपर कलेक्टर (स्थापना), संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, सम्बन्धित कार्यालय प्रमुख तथा कलेक्ट्रेट उज्जैन के कार्यालय अधीक्षक सम्मिलित किये गए हैं।
गठित समिति के समक्ष प्रकरण एवं तत्सम्बन्धी नियम-निर्देश प्रस्तुत करने की कार्यवाही सम्बन्धित कार्यालय द्वारा की जाएगी। समिति अपना प्रतिवेदन व अनुशंसा सम्बन्धित कार्यालय के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।