top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रामोदय अभियान आगामी 14 अप्रैल से, एक दिन महिला ग्राम सभा होगी

ग्रामोदय अभियान आगामी 14 अप्रैल से, एक दिन महिला ग्राम सभा होगी



उज्जैन । ग्रामों के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का प्रदेशव्यापी ग्रामोदय अभियान आगामी 14 अप्रैल से 31 मई तक चलेगा। इस बार अभियान के दौरान एक दिन महिला ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें महिलाओं और बच्चों से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कृषि तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं पर केन्द्रित ग्राम सभाएँ अलग से होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अभियान उद्देश्यपूर्ण हो। इस दौरान कृषि आय को दोगुना करने पर फोकस रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि अभियान के दौरान कृषि आय को दोगुना करने के लिए बनाए गए रोडमेप के बारे में किसानों को जागरूक किया जाए। कृषि रथ सभी ग्राम पंचायतों में जाएं। अभियान के क्रियान्वयन की माइक्रो प्लानिंग करें। किसानों को कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में किये जा सकने वाले कार्यों के बारे में बताएं। अभियान के कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधियों को शामिल करें। सभी प्रभारी मंत्री भी कम से कम तीन ग्राम सभाओं में जाएंगे।

14 अप्रैल को अभियान की शुरूआत होगी। इसके बाद 15 अप्रैल से कृषि रथ ग्राम पंचायतों में जाएंगे। अभियान के दौरान सभी 313 विकासखण्डों में किसान सभाएं तथा 51 जिलों में कृषि मेले लगाये जायेंगे। इस दौरान मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। अभियान के दौरान पेयजल से संबंधित योजनाएँ भी शामिल की जायेंगी। अभियान के दौरान 22 से 31 मई तक पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों को लाभ वितरित किए जाएंगे।

Leave a reply