बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करने की अपील
उज्जैन । मध्यप्रदेश की तीन विद्युत कंपनियों ने उपभोक्ताओं तथा नागरिकों से अपील की है कि बिजली की लाइनों के नीचे एवं विद्युत शक्ति प्रवाहित होने वाली बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों के अलावा उपकरणों के नीचे या ट्रांसफार्मर के पास भी लकड़ियों को इकट्ठा कर दहन न किया जाए। ऐसा करने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
ग्रामीण एवं शहरी बिजली उपभोक्ताओं से कहा गया है कि होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर किया जाए। आग की लपटों से एल्यूमीनियम तारों व केबिल के गलने और टूटने की संभावना रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है।