top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला कोषालय में महिला दिवस मनाया

जिला कोषालय में महिला दिवस मनाया



    उज्जैन । जिला कोषालय में 8 मार्च को महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सुषमा ठाकुर, प्रमिला रायकवार, मंजु सिंहल, बबीता शर्मा, अन्तिमा, उषा गुप्ता, पार्वतीबाई आदि का सम्मान किया गया। जिला कोषालय के सहायक कोषालय अधिकारी दिलीप सोनी, अर्जुन मालवीय के साथ मनोहर रोचवानी, सीएल गोठवाल, वाडिया, कुशवाह, रोहित झांजट, दिलप्रीत वाधवा, मूले, भताने, दीक्षित, मरमट, रामदीन, अमरसिंह और मेहता आदि कर्मचारियों द्वारा सम्मान किया गया।

Leave a reply