विषय- *बौद्धिक सत्र में हुए कई प्रेरक व्याख्यान*
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित *रा.से.यो. जिला स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर*के बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बबिता सिंह टिटोव द्वारा अष्ठांग योग व इसका जनजीवन पर प्रभाव पर प्रभावी उद्धबोधन किया ।शासकीय कालिदास कन्या महा.के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता यादव व डॉ कविता जैन उपस्थित हुए ।माधव विज्ञान महा.के प्राध्यापक डॉ एच. एस. द्विवेदी द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का संचालन हर्षिता शर्मा व राहुल सोनगरा ने किया तथा आभार शिविर संयोजक डॉ प्रदीप लखरे ने माना इसमें साथ में डॉ एस. वैद्य डॉ संगीता कोलावत (शास्कीय महाविद्यालय, नागदा) डॉ पिंकी द्विवेदी , डॉ अनुराग सिंह टिनटोव व श्रीमती नीता सिंह जाधव उपस्थितभी रहे एवं शिविर नायक दशरथ सिंह राठौर स्वयंसेवक राजपाल सिंह भावना पनोल शुभम राठौर शुभम पाटीदार सोनू मीणा आदि ने विशेष सह्योग प्रदान लिया!