हाथों में तख्तियां लहराकर केन्द्र सरकार व बैंकों की मनमानी का विरोध रूपये जमा करने और निकालने पर टैक्स लेना बंद करने, मिनिमम बैलेंस की बाधता वापस लेने की मांग
उज्जैन। 3 बार से अधिक बार बैंकों में जमा करने या पैसे निकालने पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाये 150 रूपये शुल्क तथा मिनिमम बैलेंस की सीमा तय करने के विरोध में कांग्रेस नेता विवेक यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंगलवार को बैंकों के बाहर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेसियों ने बैंकों में रूपये जमा करने और निकालने पर टैक्स लेना बंद करने, मिनिमम बैलेंस की बाधता वापस लेने की मांग की।
नोट बंदी करने के बाद मोदी सरकार लगातार जनता की जेबांे पर डकेती डालने के निर्णय ले रही है। 3 बार से अधिक बार जमा करने या पैसे निकालने पर बैंके 150 रू का शुल्क लगा कर आमजन के साथ अन्याय कर रही है। साथ ही बैंक के खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा तय कर गरीबो का मजाक उडाया जा रहा है जिन लोगो के पास हजारों रूपये बडी मुश्किल से आते है वो खाते में 3000 की राशि कैसे जमा रख पायेगें। इन दोनों ही तुगलकी फरमानो को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता विवेक यादव ने स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया बुधवारीया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया छत्री चैंक, बैंक आॅफ इण्डिया, नर्मदा ग्रामीण बैंक पटनी बाजार बैंको के बाहर प्रदर्शन किया। यादव ने बताया की पहले माता-बहनों से उनके द्वारा एकत्रित धन बैंको में जमा करा लिया और अब निकालने पर भी पाबंदी लगा दी क्या यही अच्छे दिन दिखाना चाहते है मोदीजी और शिवराज। प्रदर्शन के दौरान अरूण वर्मा, अरूण रोचवानी ,गब्बर कुवाल, धर्मेन्द्र प्रजापत, रमेश परिहार, जीवन जैन, सीता सोनी, छोटेलाल मण्डलोई, पुरूषोतम शर्मा, कमल कोशल, संचित शर्मा, धर्मेन्द्र मेहता, संजू विश्वकर्मा, सुनिल गुप्ता, आकिब कुरैशी, आशिष ठाकुर, लक्की ठाकुर, अंजू जाटवा, जगदीश सूर्यवंशी, शेरंिसह चैहान, दीलिप मण्डावलीया, अय्युब पटेल, इस्लाम पटेल, बन्टी पटेल, धर्मेन्द्र मोबीया, महेश सिसौदिया, जाहीद पहलवान, विकास पांचाल, हेमन्त बैरागी, जितेन्द्र, महेश सोलंकी, मकसूद अली, सुनिल गोठवाल, सुभाष यादव, प्रतिक जैन, भवर मालवीय, अभिषेक सोलंकी, रवि जायसवाल, देवेन्द्र चैधरी, अलोक, अनिल मरमट, यश पटेल, मोहीत अमलावदे, भगवान दादा, गिरीश चैहान आदि ने एकस्वर में कहा कि कांग्रेस आमजन के साथ अन्याय नही होने देगी अगर बैको द्वारा लिये जाने वाले ये सभी जजीया कर वापस नही लिये गये तो सडको पर आकर उग्र आन्दोलन किये जायेगें।