कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये 11 मार्च को वृहद स्तर पर कार्यक्रम होगा
उज्जैन । जिला पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार को समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे और सीईओ जिला पंचायत श्री सुजानसिंह रावत मौजूद थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रावत ने जानकारी दी कि कैशलेस ट्रांजेक्शन और ई-पेमेंट को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 11 मार्च को वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें एलडीएम तथा सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को ई-ट्रांजेक्शन की सुविधाओं के बारे में जानकारी देने और ऑनलाइन पेमेंट के तहत अधिक से अधिक जागरूक करने के लिये कहा गया है।
बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि भी शिरकत करेंगे। कैशलेस ट्रांजेक्शन पर आधारित क्विज कॉम्पीटीशन भी आयोजित किये जायेंगे और लकी ड्रॉ के माध्यम से हितग्राहियों में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर वाईफाई भी लगाया जायेगा। नेट बैंकिंग और ई-कैश पर आधारित विभिन्न स्कीमों के बैनर्स व पेम्पलेट्स भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों का निराकरण बिना किसी विलम्ब के तुरन्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा विधानसभा प्रश्नों के उत्तर अविलम्ब तैयार कर भेजे जाने को कहा गया। उत्तर की एक कॉपी कलेक्टर कार्यालय भी भेजे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।