33 फीसदी बढ़ सकते है शहर में जमीन के दाम
Ujjain @ जमीन के सरकारी दाम 33 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। जिले में प्रापर्टी की गाइड लाइन आज तय हो जाएगी। मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक होगी। जिसमें उपसमितियों के प्रस्ताव रखे जाएंगे। इन पर मंथन किया जाकर नई गाइड लाइन को लागू किए जाने का निर्णय लिया जाएगा। उपसमितियों के जो प्रस्ताव सामने आए हैं उनमें बड़नगर में 5 से 7, नागदा में 10 से 15 सबसे ज्यादा, महिदपुर में 5 प्रतिशत व तराना तथा घट्टिया में पूर्ववत रहेगी, यहां एक-दो लोकेशन जहां गाइड लाइन से ज्यादा में रजिस्ट्री हुई है, वहां 2 से 5 प्रतिशत तक गाइड लाइन बढ़ेगी। उपपंजीयक एसआर दंडोतिया ने बताया उपसमितियों के प्रस्ताव आ गए हैं।