top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवादिवस पर भाजपा का रक्तदान एवं युवामोर्चा का स्वास्थ शिविर

सेवादिवस पर भाजपा का रक्तदान एवं युवामोर्चा का स्वास्थ शिविर


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन पुरे प्रदेश में बड़े हु हर्षौल्लास के साथ मनाया गया इसी श्रंखला में उज्जैन भाजपा द्वारा भी मख्यमंत्री श्री चौहान का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सेवा कार्यों के साथ मनाया गया !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार 5 मार्च रविवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर नगर भाजपा द्वारा कई रचनात्मक एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किये गए , इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए इस महा अभियान कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर बाबा महकाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री की लम्बी उम्र की प्रार्थना की ! 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की मुख्यमंत्री आज जनता के लिए विकास के पर्याय बन चुके है ऐसा कोई वर्ग कोई धर्म नहीं है जिसके लिए प्रदेश के जननायक ने कार्य नहीं किया हो या योजना नही बनाई हो , आज पुरे प्रदेश में अधिकतर लोग प्रदेश की जनाहितेषी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है और उन सब की दुआए भी आज मुख्यमंत्री जी के साथ है और वो सब भी प्रदेश के मुखिया चिरायु हो इस हेतु परम पिता परमेश्वर से प्रर्थन कर रहे है !
मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा की रक्तदान जीवनदान है और जिसे जीवनदान प्राप्त होता है वो निश्चित रूप से उस व्यक्ति का ऋणी हो जाता है जिसने उसे जीवनदान दिया हो , आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर इस रक्तदान शिविर के माध्यम से  जाने कितने लोगो को जीवनदान प्राप्त होगा और ऐसे ही लोगो की दुआए यशस्वी मुख्यमंत्री के साथ है ! आज हम बाबा महाकाल से उनके स्वस्थ और चिरायु होने की कामना करते है वो इसी तरह स्वस्थ रहे और जनता की सेवा करते रहे ! इस अवसर पर मह्पोर श्रीमति मीना जोनवाल , श्री जगदीश अग्रवाल , कार्यक्रम के प्रभारी श्री राजेंद्र झालानी महामंत्री श्री विवेक जोशी ,श्री सोनू गहलोत , श्री रूप पमनानी , श्री किशोर खंडेलवाल , श्री अशोक प्रजापत ,श्री सत्यनारायण चौहान श्री संजय अग्रवाल  श्री बुद्धिविलास उपाध्याय ,श्री जयप्रकाश जुन्वाल ,श्री अनिल शिंदे श्रीमती अचला शर्मा , श्री महेंद्र रघुवंशी , श्री मोहन जायसवाल , श्री राजेश बौराना सहित बड़ी संख्या में कार्यकता एवं पदाधिकारीगण उपस्तिथ थे !

भाजयुमो का स्वास्थ शिविर 
मुख्यमत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भी स्थानीय छतरी चौक पर स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अध्यक्षता भाजपा नगर जिला अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी की रही एवं मुख्यातिथि के रूप में मंत्री श्री पारस जैन विशेष अतिथि के रूप में विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री  जगदीश अग्रवाल शामिल हुए ! युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री विशाल राजोरिया के अनुसार यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस को पुरे प्रदेश में सेवादिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस श्रंखला में उज्जैन युवा मोर्चा ने भी स्वस्थ शिविर का महा आयोजन किया जिसमे स्थानीय चिकत्सकों की मदद से ब्लड टेस्ट ,शुगर टेस्ट ,ECG , ब्लड प्रेशर सहित कइ तरह की जाँच की गयी जिससे सेकड़ों की संख्या में आमजन लाभान्वित हुए !

Leave a reply