आज होगा इजलासे आम का आयोजन
उज्जैन। विश्व स्तरीय इजलासे आम का आयोजन आज सोमवार को इंदौर रोड़ स्थित नानाखेड़ा स्टेडियम में होगा। इस इजलासे आम का उनवान तहफ्फुजे शरीअत व इत्तेहादे उम्मत होगा। मजलिस इत्तेहादे उम्मत उज्जैन द्वारा आयोजित प्रोग्राम आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदर मो. राबेअहसनी नदवी की सरपरस्ती व मुफ्ती अशरफ बाकवी की सदारत में होगा।
विश्वविख्यात उल्लाम ए कराम जमीअत उलमाएं हिंद सदर सैय्यद अरशद मदनी, आल इंडिया मिल्ली काउंसिल नायब सदर मो. इसरारूल हक कासमी, मोहतमीन दारूल उलूम वक्फ देवबंद के मो. सुफियान कासमी, उबैदुल्लाह असअदी, सैय्यद मेहमूद असअद मदनी, अतीक अहमद कासमी, कलीम सिद्दीकी, खालिद गाजीपूरी नदवी, खालिद सैफुल्लाह रहमानी, अनीस उर्रेहमान कासमी, मो. सादिक मुहिउद्दीन फहीम, मौलाना शाह आल गौरखपुरी इस इजलासे आम में सम्मिलित होंगे। पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया ने समाजजनों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस इजलासे आम में सम्मिलित होकर इत्तेहाद का सबूत दे साथ ही वतन से मोहब्बत और इसकी हिफाजत को फर्ज और महत्वपूर्ण बतलाते हुए तमाम इंसानों से मोहब्बत का पैगाम दें।