top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. ढांड का निधन, कल निकलेंगी शवयात्रा

डॉ. ढांड का निधन, कल निकलेंगी शवयात्रा



उज्जैन। आरडी गार्डी मेडिकल पैथोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. पीएल ढांड का दुखद निधन 5 मार्च को शाम चार बजे हो गया है। डॉ. ढांड एक कुशल पेथोलाजिस्ट, योग्य शिक्षक होने के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक योगदान के लिए भी हमेंशा याद रखें जाएगे। वे स्वभाव से निरंतर हंसमुख एवं विनम्र व्यक्तिव के धनी थे। स्व. डॉ. ढांड की अंतिम यात्रा 7 मार्च (मंगलवार) को सुबह 11 बजे आरडी गार्डी मेडिकल परिसर आगर रोड़ से प्रारंभ होकर चकतीर्थ पहुंचेंगी, जहां उन्हें पंचतत्व में विलिन किया जाएंगा। यह जानकारी डॉ. जीके नागर ने दी।

 

Leave a reply